WPL Auction 2025 : WPL के ऑक्शन में चमकी धारावी की लड़की की किस्मत, बनी सबसे महंगी खिलाड़ी

WPL Auction 2025 Simran Shaikh : WPL के मिनी ऑक्शन में एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और उसका नाम हैं सिमरन शेख।

WPL Auction 2025 : WPL के ऑक्शन में चमकी धारावी की लड़की की किस्मत, बनी सबसे महंगी खिलाड़ी

WPL Auction 2025 Simran Shaikh/ Image Credit : Simran Shaikh Instagram

Modified Date: December 15, 2024 / 08:11 pm IST
Published Date: December 15, 2024 8:11 pm IST

नई दिल्ली : WPL Auction 2025 Simran Shaikh : वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL) के मिनी ऑक्शन का समापन हो गया है। इस ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी और अलग-अलग फ्रेंचाइजों ने प्लेयर्स पर भारी बोली लगाते हुए उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया। इस ऑक्शन में एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और उसका नाम हैं सिमरन शेख। युवा खिलाड़ी सिमरन शेख को गुजरात जायंट्स ने भारी भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। सिमरन ने पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट को चुना था। वे मुंबई के धारावी से आती हैं। उन्होंने झुग्गियों में जीवन बिताया है। अब वे प्रतिभाशाली क्रिकेटर बन चुकी हैं। सिमरन को गुजरात ने बेस प्राइस से 19 गुना ज्यादा दाम में खरीदा है।

यह भी पढ़ें : Christmas Wishes In Hindi: ‘क्रिसमस के रंगों में रंगे, हर पल खुशियों से सजे,’ क्रिसमस पर अपनों को ये प्यार भरे संदेश और कहें ‘मैरी क्रिसमस’ 

सिमरन को मिला बेस प्राइज से 19 गुना ज्यादा दाम

WPL Auction 2025 Simran Shaikh : सिमसन शेख पर वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस ने लगाई। दिल्ली ने 10 लाख रुपए से बोली शुरू की। यह सिमरन का बेस प्राइस था। इसके बाद गुजरात जायंट्स बिड में शामिल हो गई। दिल्ली ने आखिरी बोली 1.80 करोड़ रुपए की लगाई, लेकिन गुजरात ने 1.90 करोड़ रुपए बोली लगाकर सिमरन को टीम में शामिल कर लिया। इस तरह सिमरन को बेस प्राइस से 19 गुना ज्यादा दाम में खरीदा गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Maharashtra ministers list 2024: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में 39 मंत्रियों ने ली शपथ, जानें किस पार्टी के कितने ​विधायक बने मंत्री 

10वीं के बाद सिमरन ने छोड़ी पढ़ाई

सिमरन के पिता जाहिद अली ने एएनआई से बातचीत के दौरान बताया, ”सिमरन को बचपन से क्रिकेट का शौक था। जब वह खेलती थी तो बहुत लोग डांटते थे, लेकिन सिमरन ने सब कुछ अनदेखा करके क्रिकेट पर फोकस किया।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिमरन ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।

यूपी के लिए खेल चुकी हैं सिमरन

WPL Auction 2025 Simran Shaikh : सिमरन मिडिल ऑर्डर बैटर हैं। उन्हें पिछले सीजन में कोई खरीददार नहीं मिली था, लेकिन इस सीजन में मोटी रकम मिल गई। उन्होंने अभी तक डब्ल्यूपीएल में कुल 9 मैच खेले हैं। इस दौरान 7 पारियों में बैटिंग का मौका मिला, लेकिन कुछ खास नहीं कर सकीं। सिमरन वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स वीमेंस के लिए खेल चुकी हैं। वे डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलती हैं।

सिमरन शेख से जुड़ी ख़ास बातें 

1. WPL के ऑक्शन में सिमरन शेख का बेस प्राइस क्या था?

सिमरन शेख का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था, लेकिन उन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा।

2. सिमरन शेख ने क्रिकेट को क्यूँ चुना?

सिमरन शेख ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने का निर्णय लिया, क्योंकि उन्हें बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था।

3. WPL के ऑक्शन में सिमरन शेख किस फ्रेंचाइजी में शामिल हुईं?

सिमरन शेख को गुजरात जायंट्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है।

4. सिमरन शेख का क्रिकेट करियर कैसा रहा है?

सिमरन मिडिल ऑर्डर बैटर हैं और उन्होंने अब तक डब्ल्यूपीएल में कुल 9 मैच खेले हैं। वे पहले यूपी वॉरियर्स वीमेंस के लिए खेल चुकी हैं।

5. सिमरन शेख की पृष्ठभूमि क्या है?

सिमरन शेख धारावी, मुंबई से आती हैं और उन्होंने झुग्गियों में जीवन बिताया है, लेकिन अब वे एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर बन चुकी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.