Dhawan played a tremendous innings of 97 runs

धवन और गिल ने भारत को सात विकेट पर 308 रन तक पहुंचाया

धवन और गिल ने भारत को सात विकेट पर 308 रन तक पहुंचाया! Dhawan played a tremendous innings of 97 runs

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : July 22, 2022/11:22 pm IST

पोर्ट आफ स्पेन: शुभमन गिल ने वापसी करते हुए 64 रन बनाये जबकि कप्तान शिखर धवन शतक से तीन रन से चूक गए लेकिन दोनों ने भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच में शुक्रवार को सात विकेट पर 308 रन तक पहुंचा दिया । दिसंबर 2020 के बाद पहला वनडे खेल रहे गिल ने 52 गेंद में 64 रन बनाये जबकि धवन ने 99 गेंद में 97 रन की पारी खेली ।

Read More: फैंस का इंतजार खत्म! रिलीज हुआ इस सुपरस्टार की मूवी का ट्रेलर, पहली बार डांसर की भूमिका में आएंगे नजर 

श्रेयस अय्यर ने 57 गेंद में 54 रन बनाये । धवन और गिल ने पहले विकेट के लिये 106 गेंद में 119 रन की साझेदारी की । गिल 18वें ओवर में रन आउट हुए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाये । उन्होंने अलजारी जोसेफ को छक्का जड़ा और फिर शानदार चौका लगाया । उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े । वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन के सटीक थ्रो पर वह रन आउट हुए । वनडे क्रिकेट में गिल का यह पहला अर्धशतक था ।

Read More: ‘आज की फिल्मों में अश्लीलता….’ कई रेप सीन करने वाले रंजित ने आखिर क्यों कही ये बात?

वहीं सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलने वाले धवन ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये । भारत एक समय 350 रन के पार जाता दिख रहा था लेकिन धवन के नर्वस नाइंटी का शिकार होने के बाद मध्यक्रम चरमरा गया । धवन अपने कैरियर में सातवीं बार ‘नर्वस नाइंटी’ का शिकार हुए हैं। भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 213 रन था जो पांच विकेट पर 252 रन हो गया । संजू सैमसन ने एक बार फिर सुनहरा मौका गंवाया और 12 रन बनाकर आउट हो गए । वहीं सूर्यकुमार यादव ( 13 ) को लचर शॉट खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा । दीपक हुड्डा ने 27 और अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली और छठे विकेट के लिये 42 रन जोड़कर भारत को 300 रन के पार पहुंचाया ।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें