राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में बज सकते है ढोल और ताशा, खेल मंत्री ठाकुर ने कही ये बात..
Dhol and Tasha can be played in national level sports competitions, Sports Minister Thakur said this : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को यहां कहा कि महाराष्ट्र के लोकप्रिय पारंपरिक ताल वाद्य ढोल-ताशा भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में दिखायी देंगे। ढोल महासंघ द्वारा...
Anurag Thakur with wrestlers
पुणे । खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को यहां कहा कि महाराष्ट्र के लोकप्रिय पारंपरिक ताल वाद्य ढोल-ताशा भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में दिखायी देंगे। ढोल महासंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ढोल-ताशा (टोलियों) को निकट भविष्य में राष्ट्रीय खेलों में परफोर्म करने का मौका दूंगा। ’’ ठाकुर ने कहा, ‘‘ढोल-ताशा केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि अन्य राज्य में भी मशहूर है। ढोल बजने से केवल खिलाड़ियों का ही नहीं बल्कि दर्शकों का उत्साह भी बढ़ेगा।

Facebook



