MS Dhoni : ‘यह मेरे करियर का आखिरी दौर है’ कहते हुए धोनी ने दिया बड़ा बयान, कहीं अब IPL को तो नहीं कह रहे अलविदा?
MS Dhoni will also retire from IPL: यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है। यहां खेलना अच्छा लगता है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है।’’
MS Dhoni will also retire from IPL
MS Dhoni will also retire from IPL : चेन्नई। चेन्नई में दर्शकों से मिलने वाले प्यार से अभिभूत चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दो साल बाद यहां दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने का मौका मिला है और उनके सामने खेलना खास होता है।
MS Dhoni will also retire from IPL : सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद धोनी ने कहा ,‘‘ और क्या कहूं। अब कुछ कह चुका हूं। यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है। यहां खेलना अच्छा लगता है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है।’’
MS Dhoni will also retire from IPL : उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं। यहां पर मैं पहले क्षेत्ररक्षण को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी। हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी।’’
सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्कराम ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा ,‘‘ हारना कभी अच्छा नहीं लगता लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया। हम अच्छी साझेदारियां नहीं बना सके। इस विकेट पर 130 का स्कोर अच्छा नहीं था। हमें 160 रन बनाने चाहिये थे।’’

Facebook



