दीक्षा डागर ने विदेश में दिखाया अपना जलवा, विदेशी खिलाड़ियों की दी मात, इतने पायदान पर है काबिज..
Diksha Dagar showed her talent abroad, defeated foreign players, is at such a position.. : दीक्षा डागर ने विदेश में दिखाया अपना जलवा,
प्राग : भारतीय गोल्फर नेहा त्रिपाठी रविवार को यहां टिपस्पोर्ट चेक लेडीज ओपन में संयुक्त 36वें स्थान पर रहीं। नेहा ने चार बर्डी और तीन बोगी से 73 का कार्ड खेला जिससे 54 होल में उनका स्कोर तीन अंडर रहा। दो अन्य भारतीय दीक्षा डागर (71) और वाणी कपूर (71) संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर रहीं। वहीं अमनदीप द्राल और रिद्धिमा दिलावड़ी कट से चूक गयी थीं।


Facebook


