सिंगापुर, 18 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने शनिवार को यहां अरामको टीम सीरीज सिंगापुर में अंतिम दौर में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे वह संयुक्त 53वें स्थान पर रहीं।
दीक्षा टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय थीं, उन्होंने दो बर्डी लगायी लेकिन तीन बोगी और दो डबल बोगी कर बैठी। इससे उन्होंने पांच ओवर 77 का कार्ड खेला।
वह बीती रात संयुक्त 29वें स्थान पर थीं, लेकिन खराब कार्ड से संयुक्त 53वें स्थान पर खिसक गयीं।
इससे पहले टीम स्पर्धा में दीक्षा की टीम 19वें स्थान पर रही।
भाषा नमिता मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बजाज ने ऐस की मदद से खेला 65 कार्ड, केजीए…
1 hour agoसिंधू विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर
1 hour ago