Dinesh Karthik: अब नए अंदाज में दिखेंगे दिनेश कार्तिक, संन्यास के 48 घंटे के अंदर टी 20 विश्व कप में हुई एंट्री | Dinesh Karthik's entry in T20 World Cup

Dinesh Karthik: अब नए अंदाज में दिखेंगे दिनेश कार्तिक, संन्यास के 48 घंटे के अंदर टी 20 विश्व कप में हुई एंट्री

Dinesh Karthik's entry in T20 World Cup: अब नए अंदाज में दिखेंगे दिनेश कार्तिक, संन्यास के 48 घंटे के अंदर टी 20 विश्व कप में हुई एंट्री

Edited By :   Modified Date:  May 24, 2024 / 06:05 PM IST, Published Date : May 24, 2024/6:05 pm IST

नई दिल्ली: Dinesh Karthik’s entry in T20 World Cup आईपीएल 2024 के एलि​मिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हराया है। जिसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर अब समाप्त हो गया। हार के बाद टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबज दिनेश कार्तिक ने भी अपने आईपीएल से संन्यास ले लिया। वहीं दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप के लिए ICC भी पूरी तैयारियों में जुटी है और अब आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है। इसमें दिनेश कार्तिक भी शामिल हैं।

Read More: Laila Khan Murder Case: एक्ट्रेस के सौतेले अब्बा को ‘सजा-ए-मौत’, कोर्ट ने 13 साल बाद लैला खान को दिया इंसाफ… 

Dinesh Karthik’s entry in T20 World Cup हालंकि दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। इसके बाद भी पिछले कई सालों से कमेंट्री बॉक्स में दिख रहे हैं। 2023 वर्ल्ड कप में भी कार्तिक ने कमेंट्री की थी। आपको बता दें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के संस्करण में भारतीय टीम के विकेटकीपर रहने वाले कार्तिक को इस बार वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी गई लेकिन वह फिर भी इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे और नई भूमिका में दिखेंगे।

Read More: INDIA Live News & Updates 24th May 2024 : पूर्वजों की विरासत पर जीने वाले कभी देश का निर्माण नहीं कर सकते..! मंडी में गरजे पीएम मोदी 

पवेलियन लौटते वक्त किया दर्शकों का अभिवादन

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनके करियर का आखिरी सीजन होने जा रहा है। राजस्थान के खिलाफ हार के बाद जब टीम वापस स्टेडियम लौट रही थी तब वो सबसे आगे थे। अपना हाथ में विकेटकीपिंग ग्लव्स को ऊपर उठाते हुए उन्होंने दर्शकों को अभिवादन किया और ड्रेसिंग रूम में चले गए। डीके के हाव-भाव और व्यवहार से इस बात के साफ संकेत मिले कि वो अपने करियर का आखिरी आईपीएल मैच खेल चुके हैं।

Read More: Facilities For Female Police Officers: महिला पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी… ड्यूटी के दौरान बच्चों के साथ समय बिताने के लिए मिलेंगे दो घंटे, इस दिन से लागू होगी व्‍यवस्‍था 

विदाई मैच में भाग्य ने दिया साथ

गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक अपने आखिरी आईपीएल मुकाबले में कुछ बड़ा कारनामा बल्ले से नहीं कर सके। वो 13 गेंद में 11 रन की पारी खेलकर आवेश खान का शिकार बने। डीके भाग्यशाली रहे कि पारी की पहली ही गेंद पर उन्हें आवेश खान के ही खिलाफ फील्ड अंपायर ने एलबीडब्लू करार दिया था। लेकिन तीसरे अंपायर ने विवादास्पद रूप से निर्णय को पलटते हुए उन्हें नॉटआउट करार दिया और कार्तिक को जीवनदान मिल गया। जिसका फायदा उठाने में वो नाकाम रहे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो