दिव्या और आकांक्षा फेनेस्टा ओपन के दूसरे दौर में

दिव्या और आकांक्षा फेनेस्टा ओपन के दूसरे दौर में

दिव्या और आकांक्षा फेनेस्टा ओपन के दूसरे दौर में
Modified Date: September 30, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: September 30, 2025 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) क्वालीफायर दिव्या भारद्वाज ने तीसरी वरीय पूजा इनगाले को हराकर मंगलवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में उलटफेर किया जबकि आकांक्षा निट्टूरे ने आसान जीत दर्ज करते हुए महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

दिव्या ने बारिश से प्रभावित दिन महाराष्ट्र की पूजा को 6-3 6-4 से हराया।

दूसरी वरीय आकांक्षा ने हालांकि तेलंगाना की पावनी पाठक के खिलाफ पूरी तरह से दबदबा बनाते हुए एकतरफा मैच में सीधे सेट में 6-0, 6-0 से जीत दर्ज की।

 ⁠

बारिश के कारण मंगलवार को सिर्फ दो मैच पूरे हो पाए।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में