फिडे महिला ग्रां प्री में दिव्या और झू जिनर संयुक्त रूप से शीर्ष पर |

फिडे महिला ग्रां प्री में दिव्या और झू जिनर संयुक्त रूप से शीर्ष पर

फिडे महिला ग्रां प्री में दिव्या और झू जिनर संयुक्त रूप से शीर्ष पर

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 10:24 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 10:24 pm IST

पुणे, 15 अप्रैल (भाषा) भारत की दिव्या देशमुख और झू जिनर मंगलवार को फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बाद दो-दो अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

दिव्या ने दूसरे दौर में हमवतन वैशाली रामेशबाबू को हराया जबकि झू ने कड़े मुकाबले में मुंगुंटुल बटखुयाग को शिकस्त दी। तीन अन्य बाजियां ड्रॉ रहीं।

वैशाली की एकाग्रता में कमी थी जिसका फायदा 19 वर्षीय दिव्या ने उठाया जो प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं और वाइल्ड कार्ड से उन्हें प्रतियोगिता में प्रवेश मिला है।

दिव्या ने एक घंटे के भीतर मुकाबला जीत लिया।

हरिका द्रोणावल्ली ने एलिना काशलिंस्काया के साथ ड्रॉ खेला जबकि कोनेरू हंपी और मेलिना सैलोम की बाजी भी ड्रॉ पर छूटी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)