जोकोविच ने सबसे उम्रदराज नंबर एक खिलाड़ी का फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा

जोकोविच ने सबसे उम्रदराज नंबर एक खिलाड़ी का फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा

जोकोविच ने सबसे उम्रदराज नंबर एक खिलाड़ी का फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
Modified Date: April 9, 2024 / 11:45 am IST
Published Date: April 9, 2024 11:45 am IST

लंदन, नौ अप्रैल ( एपी ) नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया और एटीपी टूर की कम्प्यूटरीकृत रैंकिंग में नंबर एक पर रहने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए ।

जोकोविच अगले महीने 37 वर्ष के हो जायेंगे । फेडरर जून 2018 में जब आखिरी दिन रैंकिंग में शीर्ष पर थे तब वह जोकोविच से छोटे थे । जोकोविच को शीर्ष पर कुल 420 सप्ताह हो गए जबकि फेडरर 310 सप्ताह तक नंबर एक पर थे ।

जोकोविच ने पुरूष टेनिस के इतिहास में सर्वाधिक 24 ग्रैंडस्लैम जीते हैं । फेडरर के नाम 20 और रफेल नडाल के नाम 22 खिताब हैं ।

 ⁠

कोच गोरान इवानीसेविच से अलग होने के बाद जोकोविच पहला टूर्नामेंट 26 मई से फ्रेंच ओपन खेलेंगे ।

आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन यानिक सिनेर सोमवार को जारी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं जबकि स्पेन के कार्लोस अल्काराज तीसरे नंबर पर हैं ।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में इगा स्वियातेक शीर्ष पर, एरिना सबालेंका दूसरे और कोको गॉ तीसरे स्थान पर हैं ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में