क्रिकेटर कुणाल पंड्या को रोका गया एयरपोर्ट पर, तय मात्रा से ज्यादा सोना रखने की आशंका

क्रिकेटर कुणाल पंड्या को रोका गया एयरपोर्ट पर, तय मात्रा से ज्यादा सोना रखने की आशंका

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुंबई: राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने कथित तौर पर अघोषित सोना और अन्य कीमती सामान रखने को लेकर क्रिकेटर कुणाल पंड्या को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बृहस्पतिवार को रोक दिया। डीआरआई के सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी।

Read More: मध्यप्रदेश में आज 1046 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 10 की मौत, 692 मरीज हुए स्वस्थ

सूत्रों ने बताया कि कुणाल यूएई से एक उड़ान से शाम पांच बजे के आसपास लौटे थे । उसी समय हवाई अड्डे पर डीआरआई के कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। कुणाल मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। मुंबई टीम ने दुबई में 10 नवंबर को फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया।

Read More: प्यारे मियां मामले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद सहित तीन लोग गिरफ्तार, जांच में पाया गया दोषी