कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा: अक्षर |

कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा: अक्षर

कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा: अक्षर

:   Modified Date:  May 12, 2024 / 11:36 PM IST, Published Date : May 12, 2024/11:36 pm IST

बेंगलुरू, 12 मई (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ 47 रन की हार के बाद कहा कि उन्हें विरोधी टीम को 150 रन तक रोकना चाहिए था लेकिन उन्हें कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

आरसीबी के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम अक्षर (39 गेंद में 57 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और शाई होप (29) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 56 रन की साझेदारी के बावजूद 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।

इससे पहले रजत पाटीदार ने 32 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों से 52 रन की पारी खेलने के अलावा विल जैक्स (29 गेंद में 41 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की जिससे आरसीबी ने नौ विकेट पर 187 रन बनाए। दिल्ली ने इन दोनों बल्लेबाजों के कैच टपकाए।

अक्षर ने मैच के बाद कहा, ‘‘कैच छोड़ने से हमें नुकसान हुआ। उन्हें 150 रन तक रोका जा सकता था। जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं तो आप हमेशा मैच में पीछा कर रहे होते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘160-170 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर होता। पिच से कुछ गेंदें रुककर आ रही थी। कुछ गेंद तेजी से निकल रही थी और कुछ रुककर आ रहीं थी। जब आपके मुख्य खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं और आप पावरप्ले में चार खो देते हैं, तो मुश्किल हो जाती है।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)