डुप्लेसी ने टी20 विश्व कप में खेलने के विकल्प बरकरार रखा है

डुप्लेसी ने टी20 विश्व कप में खेलने के विकल्प बरकरार रखा है

डुप्लेसी ने टी20 विश्व कप में खेलने के विकल्प बरकरार रखा है
Modified Date: January 8, 2024 / 10:29 pm IST
Published Date: January 8, 2024 10:29 pm IST

केपटाउन, आठ जनवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ’एसए20’ के आगामी सत्र में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे तो उनकी कोशिश इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में एक बार फिर राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने की होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी करने वाले डुप्लेसी एसए20 में चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी की अगुवाई करते हैं।

डुप्लेसी ने लीग की शुरुआत से पहले कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में टी20 विश्व कप के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को कहा, ‘‘ मैं खुद को एक आखिरी मौका देना चाहूंगा। यह पहले चोट से वापसी कर क्रिकेट खेलने के बारे में है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है मेरे लिए अभी यह टूर्नामेंट सबसे महत्वपूर्ण चीज है। मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा क्रिकेट खेलूं। मेरे लिये यह खेल में बने रहने का शानदार समय है। हमारे लिए खेल में अभी भी शामिल रहने का बेहतरीन समय है। इसके बाद हम देखेंगे कि आगे क्या होता है।’’

भाषा आनन्द आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में