दुबई पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप: परमजीत, शकीना ने भारत का खाता खोला

दुबई पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप: परमजीत, शकीना ने भारत का खाता खोला

दुबई पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप: परमजीत, शकीना ने भारत का खाता खोला
Modified Date: December 15, 2022 / 09:38 pm IST
Published Date: December 15, 2022 9:38 pm IST

दुबई, 15 दिसंबर (भाषा) परमजीत कुमार और शकीना खातून ने गुरूवार को यहां 12वें फाजा पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला।

राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता परमजीत ने पुरूषों के 49 किग्रा तक के वर्ग में 165 किग्रा का वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया।

वह पैरालंपिक चैम्पियन जोर्डन के ओमर करादा से पीछे रहे जिन्होंने 176 किग्रा का वजन उठाया।

 ⁠

शकीना ने महिलाओं के 50 किग्रा तक के वजन वर्ग में 90 किग्रा का वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। वह ब्राजील की मारिया रिजोनेडे डा सिल्वा (95 किग्रा) और इटली की इमैनुएला इटा रोमानो (92 किग्रा) से पीछे रहीं।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में