पटना, आठ मई (भाषा) ई स्पोटर्स ने खेलो इंडिया युवा खेलों में नुमाइशी खेल के रूप में पदार्पण किया और मेजबान बिहार ने बृहस्पतिवार को यहां लड़कों की सेपकटकरा टीम स्पर्धा में मणिपुर को हराकर स्वर्ण पदक से खाता खोला।
बाद में जम्मू कश्मीर ने लड़कों की वॉलीबॉल टीम स्पर्धा के रोमांचक फाइनल में उत्तर प्रदेश को हरा दिया। वहीं लड़कियों के फाइनल में तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को मात दी।
बिहार की लड़कियों की सेपकटकरा टीम को हालांकि फाइनल में मणिपुर से हार का सामना करना पड़ा।
महाराष्ट्र ने 19 स्वर्ण, 19 रजत और 16 कांस्य पदक से शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत किया। राजस्थान 12 स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक से दूसरे स्थान पर है और कर्नाटक और मध्य प्रदेश से आगे है।
नुमाइशी खेल ई स्पोर्ट्स में आठ राज्यों ने भाग लिया जिसमें बीजीएमआई, शतरंज, स्ट्रीट फाइटर 6 और ई फुटबॉल की स्पर्धायें हुई ।
सभी वर्गों में बीजीएमआई भारत में सबसे लोकप्रिय ई खेल है ।
हर प्रदेश की 16 टीमों ने इसमें भाग लिया । बिहार की ए और बी टीम पहले और तीसरे स्थान पर रही जबकि तमिलनाडु ए टीम दूसरे स्थान पर रही ।
ई फुटबॉल में तमिलनाडु के अर्णव राजीव पारिख विजयी रहे जबकि बिहार के तनव राज दूसरे और महाराष्ट्र के रोनित सागर तीसरे स्थान पर रहे ।
शतरंज में बिहार के रूपेश बी रामचंद्र पहले और अमृत रौनक दूसरे तथा महाराष्ट्र के मोहित कमलेश थानवी तीसरे स्थान पर रहे ।
स्ट्रीट फाइटर श्रेणी में तेलंगाना के एम श्रीजेश शीर्ष, महाराष्ट्र के पार्थ पवार दूसरे और बिहार के रोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे ।
भाषा नमिता
नमिता