ईगल नासिक टाइटंस ने रायगढ़ रॉयल्स को हराकर एमपीएल खिताब जीता

ईगल नासिक टाइटंस ने रायगढ़ रॉयल्स को हराकर एमपीएल खिताब जीता

ईगल नासिक टाइटंस ने रायगढ़ रॉयल्स को हराकर एमपीएल खिताब जीता
Modified Date: June 23, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: June 23, 2025 9:21 pm IST

पुणे, 23 जून (भाषा) ईगल नासिक टाइटंस ने यहां रायगढ़ रॉयल्स को छह विकेट से हराकर महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) का खिताब जीत लिया।

रविवार को हुए इस मुकाबले में भारत के अंडर 19 विश्व कप स्टार अर्शिन कुलकर्णी ने 53 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों से 77 रन की पारी खेलकर नासिक टाइटंस की जीत में अहम भूमिका निभाई।

कुलकर्णी के अर्धशतक से टाइटंस ने 191 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

 ⁠

इससे पहले रायगढ़ रॉयल्स ने सिद्धेश वीर के नाबाद 99 रन और हर्ष मोगावीरा के 48 रन की बदौलत चार विकेट पर 190 रन बनाए।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में