PM मोदी ने किया 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन, बोले- 12 साल पहले जिस बीज को बोया वह बन रहा वट वृक्ष

पहले खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता नहीं होती थी: मोदी Earlier there was no transparency in selection of players: Modi

  •  
  • Publish Date - March 12, 2022 / 08:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

अहमदाबाद। PM Modi inaugurated 11th Khel Mahakumbh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पहले प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हुए पारदर्शिता की कमी थी जिसके कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा बर्बाद हो रही थी। प्रधानमंत्री मोदी यहां 11वें ‘खेल महाकुंभ’ के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे जो गुजरात सरकार द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता है। उन्होंने कहा, ‘‘पहले प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हुए पारदर्शिता की कमी थी जिसके कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा बर्बाद हो रही थी।’’

read more: जम्मू-कश्मीर में पंच-सरपंच आतंकियों के सबसे आसान लक्ष्य : पुलिस महानिरीक्षक

PM Modi inaugurated 11th Khel Mahakumbh :प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब हालात बदल गए हैं और खिलाड़ियों को सफलता मिल रही है। स्वर्ण और रजत पदक की चमक से हमारे युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ रहा है।’’ मोदी ने कहा कि भारत ने तोक्यो ओलंपिक में सात जबकि पैरालंपिक में 19 पदक जीते और यह सिर्फ शुरुआत है और भारत पीछे नहीं हटने वाला, भारत नहीं थकने वाला।

read more: CM भूपेश बघेल बोेले, हमने जो धरती से लिया उसे वापस करना है…पूरे देश में सबसे ज्यादा गाय की सेवा कर रही छत्तीसगढ़ सरकार

उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन से लौटने वाले युवा कह रहे हैं कि उन्हें अब आगे बढ़ते हुए भारत का रुतबा समझ आ रहा है।’’