ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान को हराया, सेमीफाइनल में डायमंड हार्बर की चुनौती

ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान को हराया, सेमीफाइनल में डायमंड हार्बर की चुनौती

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 09:46 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 09:46 PM IST

कोलकाता/जमशेदपुर, 17 अगस्त (भाषा) यूनान के स्ट्राइकर और स्थानापन्न खिलाड़ी दिमित्रियोस डायमांताकोस के दो गोल की मदद से ईस्ट बंगाल टीम ने रविवार को 134वें  डूरंड कप फुटबॉल के रोमांचक कोलकाता डर्बी में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान को 2-1 से हराकर चौंका दिया।

मोरक्को के फॉरवर्ड हामिद अहदाद के चोटिल होकर मुकाबले से बाहर होने के बाद 18वें मिनट में मैदान पर आये डायमांताकोस ने कोलकाता में खेले गये इस मैच का रुख बदल दिया।

इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 38वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट से गोल किया और फिर दूसरे हाफ के सातवें मिनट बाद ही अपने दूसरे गोल के साथ ईस्ट बंगाल की बढ़त को दोगुना कर दिया। उनके इस शानदार प्रयास ने इंडियन सुपर लीग की चैंपियन टीम की रक्षापंक्ति को सकते में डाल दिया।

अनिरुद्ध थापा ने 68वें मिनट में एक शानदार गोल से मोहन बागान की वापसी करने की कोशिश की लेकिन ईस्ट बंगाल की मजबूत डिफेंस ने अपनी पकड़ बनाए रखी।

टीम ने मोहन बागान के खिलाफ 18 महीनों से अधिक समय में शीर्ष स्तर पर अपनी पहली जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ ईस्ट बंगाल ने 20 अगस्त को डायमंड हार्बर एफसी के खिलाफ एक और डर्बी मुकाबले वाले सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

डायमंड हार्बर ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पदार्पण वर्ष को यादगार बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।

रक्षापंक्ति के खिलाड़ी सैरुआटकिमा के दो गोल की मदद से डायमंड हार्बर ने जमशेदपुर के जेआरडी टाटा खेल परिसर में इंडियन सुपर लीग की टीम को 2-0 से हराया।

सैरुआटकिमा ने मैच के तीसरे और 41वें मिनट में गोल कर स्टेडियम में मौजूद घरेलू टीम के दर्शकों को सन्न कर दिया।

अंतरिम कोच स्टीवन डायस के नेतृत्व में जमशेदपुर एफसी ने ब्रेक के बाद गेंद पर दबदबा बनाए रखा, लेकिन डायमंड हार्बर के गोलकीपर मिरशाद कूट्टप्पुन्ना और रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों ने उन्हें गोल करने नहीं दिया।

ईस्ट बंगाल ने डूरंड कप खिताब को 16 बार जीता है लेकन यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला अपनी चिर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले को खत्म करने के बारे में भी था।

टीम ने 19 जनवरी 2024 को सुपर कप में 3-1 की जीत के बाद से मोहन बागान से लगातार चार हार का सामना किया था।

मोहन बागान हालांकि शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता आईएसएल में ईस्ट बंगाल के खिलाफ 10 मैचों (नौ जीत, एक ड्रॉ) में अजेय है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता