नीता एफए को 5-0 से रौंदकर ईस्ट बंगाल आईडब्ल्यूएल तालिका में शीर्ष पर

नीता एफए को 5-0 से रौंदकर ईस्ट बंगाल आईडब्ल्यूएल तालिका में शीर्ष पर

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 09:02 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 09:02 PM IST

कल्याणी, दो जनवरी (भाषा) गत चैंपियन ईस्ट बंगाल एफसी ने शुक्रवार को नीता फुटबॉल अकादमी को 5-0 से करारी शिकस्त देकर इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्लयूएल) फुटबॉल तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

सुलंजना राउल (छठा मिनट), सौम्या गुगुलथ (42 वां मिनट), रेस्टी नांजिरी (50वां मिनट), फजिला इक्वापुट (63 वां मिनट) और स्थानापन्न खिलाड़ी प्रियांगका देवी (88 वां मिनट) ने ईस्ट बंगाल की ओर से गोल दागे।

चार मैचों में चार जीत के साथ ईस्ट बंगाल की महिला टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

एक अन्य मैच में सेसा फुटबॉल अकादमी को 5-0 से हराने के बाद सेथु एफसी पांच मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। नीता एफसी के भी 10 अंक हैं और गोल अंतर के आधार पर वह सेथु से पीछे तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

किकस्टार्ट एफसी ने श्रीभूमि एफसी के खिलाफ रोमांचक 2-1 की जीत के साथ लीग में अपना खाता खोला जबकि गोकुलम केरल एफसी को कोलकाता के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गढ़वाल यूनाइटेड एफसी ने 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।

गोकुलम केरल एफसी की टीम पांच मैचों में छह अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर बनी हुई है जबकि गढ़वाल यूनाइटेड की टीम चार मैचों में सात अंकों के साथ एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता