वडोदरा, दो जनवरी (भाषा) गत चैंपियन दिव्यांशी भौमिक, सिंड्रेला दास, जापान की मिकु मात्सुशिमा और उभरती हुई स्टार तनिष्का कालभैरव ने शुक्रवार को यहां डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर चैंपियनशिप में अंडर-17 बालिका एकल अभियान की शुरुआत ग्रुप चरण में आसान जीत के साथ की।
पिछले साल अंडर-15 और अंडर-17 बालिका एकल दोनों खिताब जीत चुकी दिव्यांशी ने ग्रुप एक के अपने पहले मुकाबले में हमवतन नीजा कामत को 11-4, 11-1, 11-2 से हराया जबकि सिंड्रेला ने ग्रुप तीन में तानिया करमाकर को 11-6, 11-6, 11-2 से मात दी।
जापान की मात्सुशिमा ने ग्रुप दो में स्वरा करमाकर को 11-3, 11-4, 11-2 से हराकर नॉकआउट चरण की ओर मजबूत कदम बढ़ाए और इसके बाद अन्वी गुप्ते को 11-6, 11-3, 11-8 से शिकस्त दी।
अंडर-17 लड़कों के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त रित्विक गुप्ता ने ग्रुप एक में अपने दोनों मुकाबले जीते। गुप्ता ने ध्रुव मल्लिकार्जुनन को 11-9, 11-5, 11-5 से हराया और फिर श्रेयस मंकेश्वर को 13-11, 11-6, 11-7 से पराजित किया।
स्थानीय खिलाड़ी वेद पंचाल ने आरव सिंहवी को 11-9, 11-7, 11-7 से हराया। इसके बाद आरव राठी से कड़ी चुनौती मिलने पर 11-9, 11-8, 9-11, 9-11, 11-6 से जीत दर्ज की और फिर नितिन वीरराघवन को 12-10, 11-6, 11-7 से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।
ग्रुप दो और ग्रुप तीन में आदित्य दास और साहिल रावत ने भी दो-दो जीत के साथ अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया।
अंडर-13 लड़कों के वर्ग में ग्रुप एक के मुकाबले में शौर्य गोयल को सुचेत धरेन्नवर के खिलाफ 10-12, 11-9, 13-11, 7-11, 11-6 से जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
अंडर-13 बालिका वर्ग में शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी दिविजा पॉल ने ग्रुप एक में आसानी से जीत दर्ज की। उन्होंने पहले इनाया को 11-8, 11-3, 11-5 से हराया और फिर पहल गुप्ता को 11-9, 11-7, 11-2 से मात दी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द