ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को पांच विकेट से हराया
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को पांच विकेट से हराया
नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) रोहन राठी ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर यहां दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र के पहले मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स पर पांच विकेट की जीत दिलाई।
सुपरस्टार्स के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राइडर्स को अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी और राठी ने काव्य गुप्ता के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।
राइडर्स की तरफ से कप्तान अनुज रावत ने 35 गेंद में 55 जबकि मयंक रावत ने 20 गेंद में 30 रन बनाए। हार्दिक शर्मा ने 27 रन की उपयोगी पारी खेली।
सुपरस्टार्स ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया।
सुपरस्टार्स की ओर से अभिषेक खंडेलवाल ने 23 गेंद में नाबाद 40 जबकि सार्थक रे ने 35 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए। विजन पांचाल ने 29 जबकि आयुश बडोनी ने 25 रन का योगदान दिया।
भाषा सुधीर पंत
पंत

Facebook



