राज्य इकाई की आपत्ति के बाद एनआरएआई के अध्यक्ष का चुनाव टला

राज्य इकाई की आपत्ति के बाद एनआरएआई के अध्यक्ष का चुनाव टला

राज्य इकाई की आपत्ति के बाद एनआरएआई के अध्यक्ष का चुनाव टला
Modified Date: May 22, 2023 / 07:03 pm IST
Published Date: May 22, 2023 7:03 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने एक राज्य संघ द्वारा उठाई गई ‘आपत्तियों’ के बाद अपने नये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।

 एनआरएआई के महासचिव सुल्तान सिंह ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि चुनाव प्रक्रिया को 28 मई से शुरू होना था  लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ (यूपीएसआरए) की आपत्तियों के बाद प्रक्रिया में देरी होगी।

खेल मंत्रालय के निर्देश के बाद रनिंदर सिंह के ‘लंबी छुट्टी’ पर चले जाने पर अध्यक्ष का पद खाली है। राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसफ) के प्रमुख 12 साल से अधिक समय तक पद पर नहीं रह सकते।

 ⁠

रनिंदर ने अध्यक्ष के रूप में 29 दिसंबर, 2010 से 29 दिसंबर, 2022 तक अपने 12 साल पूरे कर लिये और संहिता के अनुसार वह आगे एनआरएआई के अध्यक्ष नहीं रह सकते।

सुल्तान सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के टलने के कारण शीर्ष पद के लिए किसी ने आवेदान नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यूपीएसआरए की ओर से बार-बार आपत्ति जतायी जा रही थी । उन्होंने तीन-चार पत्र लिखे। हमें लगा कि हम दो-तीन दिन में उनके मसले को सुलझा लेंगे लेकिन चुनाव अधिकारी (उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरिजीत पसायत) ने कहा कि उनके लिए इन सभी (आपत्तियों) की जांच करना जरूरी है। इसलिए वह इस समय प्रक्रिया को स्थगित करना चाहते थे। तो हमने कहा ठीक है। उम्मीद है कि (ताजा) चुनाव की तारीख एक सप्ताह के अंदर घोषित कर दी जायेगी।’’

रनिंदर के छुट्टी पर जाने के बाद से एनआरएआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव दैनिक कामकाज के प्रभारी हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में