babar azam news/ image source ankitmalik22 x handle
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके खेल को लेकर नहीं बल्कि एक अजीबोगरीब अफवाह की वजह से। कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी तस्वीरें और पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट स्टार Ellyse Perry proposed Babar Azam और बाबर ने इसे स्वीकार भी कर लिया। Ellyse Perry proposed Babar Azam की यह खबर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई और हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है कि क्या यह सच है।
हालांकि, Ellyse Perry proposed Babar Azam अफवाह की असलियत कुछ और ही है। जैसे ही इस वायरल पोस्ट ने गति पकड़ी, क्रिकेट जगत में हैरानी और मजाक दोनों का माहौल बन गया। विशेषज्ञों और पत्रकारों की जांच में यह सामने आया Ellyse Perry proposed Babar Azam कि यह खबर पूरी तरह से झूठ है। बाबर आजम और एलीज़ पेरी के बीच कोई भी रोमांटिक प्रस्ताव या सार्वजनिक प्रपोजल की घटना नहीं हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से यह केवल मजाक और अफवाह फैलाने के लिए बनाई गई पोस्ट हैं।
वायरल पोस्ट में @ankitmalik22 नाम के फैन ने लिखा है, ‘एलिस पेरी ने लाइव टीवी पर बाबर आजम को शादी के लिए प्रपोज किया.
Ellyse Perry proposing to Babar Azam on live TV
crowd stunned, timelines shaken, fans in tears.
Cricket really said: no boundaries, only plot twists 🏏 pic.twitter.com/styPmvNgWY— Ankit Malik (@ankitmalik22) January 8, 2026
@WealthArigato ने लिखा है, ‘एलिस पेरी ने बीबीबीएल में बाबर आजम को शादी का प्रस्ताव दिया.
Ellyse Perry proposes to Babar Azam in BBL😭 pic.twitter.com/zqB9NmkI34
— Venkat ⚡️ (@WealthArigato) January 9, 2026
वहीं, खेल के लिहाज से बात करें तो बाबर आजम इस समय बीबीएल (BBL) में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला अपेक्षित लय नहीं दिखा रहा है। खबर लिखे जाने तक बाबर ने कुल सात मुकाबले खेले हैं और इन सात पारियों में उन्होंने 145 रन बनाए हैं। इनमें उनकी सर्वोच्च पारी मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेली गई 58 रनों की नाबाद पारी रही। बाकि पारियों में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा और कई बार उन्हें सिंगल डिजिट स्कोर में ही पवेलियन लौटना पड़ा।
बीबीएल में बाबर आजम की इस धीमी शुरुआत के बीच सोशल मीडिया पर Ellyse Perry proposed Babar Azam अफवाह और ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रही है। फैंस मजाकिया अंदाज में इसे लेकर मीम्स और पोस्ट बना रहे हैं, लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञ और पत्रकार स्पष्ट कर चुके हैं कि Ellyse Perry ने बाबर आजम को किसी भी तरह से प्रपोज नहीं किया है।