Ellyse Perry proposed Babar Azam: क्रिकेट जगत में तहलका, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलीज़ पेरी और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम की अटकलों ने फैंस को किया हैरान!

Ellyse Perry proposed Babar Azam: कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी तस्वीरें और पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट स्टार एलीज़ पेरी ने बाबर आजम को मैदान के बीच में शादी के लिए प्रपोज किया और बाबर ने इसे स्वीकार भी कर लिया।

Ellyse Perry proposed Babar Azam: क्रिकेट जगत में तहलका, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलीज़ पेरी और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम की अटकलों ने फैंस को किया हैरान!

BABAR AZAM/ image source: IBC24

Modified Date: January 11, 2026 / 10:34 am IST
Published Date: January 11, 2026 10:31 am IST
HIGHLIGHTS
  • Ellyse Perry ने Babar को प्रपोज नहीं किया।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई झूठी खबर।
  • Babar Azam अभी BBL 2026 में खेल रहे।

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके खेल को लेकर नहीं बल्कि एक अजीबोगरीब अफवाह की वजह से। कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी तस्वीरें और पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट स्टार Ellyse Perry proposed Babar Azam और बाबर ने इसे स्वीकार भी कर लिया। Ellyse Perry proposed Babar Azam की यह खबर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई और हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है कि क्या यह सच है।

Ellyse Perry Babar Azam News: अफवाह की असलियत कुछ और

हालांकि, Ellyse Perry proposed Babar Azam अफवाह की असलियत कुछ और ही है। जैसे ही इस वायरल पोस्ट ने गति पकड़ी, क्रिकेट जगत में हैरानी और मजाक दोनों का माहौल बन गया। विशेषज्ञों और पत्रकारों की जांच में यह सामने आया Ellyse Perry proposed Babar Azam कि यह खबर पूरी तरह से झूठ है। बाबर आजम और एलीज़ पेरी के बीच कोई भी रोमांटिक प्रस्ताव या सार्वजनिक प्रपोजल की घटना नहीं हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से यह केवल मजाक और अफवाह फैलाने के लिए बनाई गई पोस्ट हैं।

Ellyse Perry Babar Azam: कई यूजर्स ने फेक फोटो को आगे बढ़ाया

वायरल पोस्ट में @ankitmalik22 नाम के फैन ने लिखा है, ‘एलिस पेरी ने लाइव टीवी पर बाबर आजम को शादी के लिए प्रपोज किया.

 ⁠

@WealthArigato ने लिखा है, ‘एलिस पेरी ने बीबीबीएल में बाबर आजम को शादी का प्रस्ताव दिया.

Perry and Babar Azam: इस समय बाबर आजम बीबीएल में खेल रहे

वहीं, खेल के लिहाज से बात करें तो बाबर आजम इस समय बीबीएल (BBL) में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला अपेक्षित लय नहीं दिखा रहा है। खबर लिखे जाने तक बाबर ने कुल सात मुकाबले खेले हैं और इन सात पारियों में उन्होंने 145 रन बनाए हैं। इनमें उनकी सर्वोच्च पारी मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेली गई 58 रनों की नाबाद पारी रही। बाकि पारियों में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा और कई बार उन्हें सिंगल डिजिट स्कोर में ही पवेलियन लौटना पड़ा।

बीबीएल में बाबर आजम की इस धीमी शुरुआत के बीच सोशल मीडिया पर Ellyse Perry proposed Babar Azam अफवाह और ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रही है। फैंस मजाकिया अंदाज में इसे लेकर मीम्स और पोस्ट बना रहे हैं, लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञ और पत्रकार स्पष्ट कर चुके हैं कि Ellyse Perry ने बाबर आजम को किसी भी तरह से प्रपोज नहीं किया है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।