इंग्लैंड के चाय तक एक विकेट पर 107 रन
इंग्लैंड के चाय तक एक विकेट पर 107 रन
बर्मिंघम, चार जुलाई ( भाषा ) जीत के लिये 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय तक एक विकेट पर 107 रन बना लिये ।
चाय के समय ओली पोप ( 0) और एलेक्स लीस (56) क्रीज पर थे ।
लंच से पहले भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन पर आउट हो गई। भारत के पहली पारी के 416 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 284 रन बनाये थे ।
भाषा
मोना
मोना

Facebook



