इंग्लैंड पेनल्टी शूटआउट में स्वीडन को हराकर यूरो 2025 के सेमीफाइनल में

इंग्लैंड पेनल्टी शूटआउट में स्वीडन को हराकर यूरो 2025 के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 10:26 AM IST

ज्यूरिख, 18 जुलाई (एपी) इंग्लैंड ने तीन मिनट के अंदर दो गोल करके पहले स्कोर बराबर किया और फिर पेनल्टी शूटआउट में स्वीडन को 3-2 से हराकर महिला यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2025) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जब निर्धारित समय का खेल समाप्त होने में 12 मिनट का समय बचा था तब गत चैंपियन इंग्लैंड दो गोल से पीछे चल रहा था। उसने लूसी ब्रोंज (79वें) और स्थानापन्न मिशेल अग्येमांग (81वें) के गोल की मदद से स्कोर 2-2 से बराबर किया और फिर पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल करके खिताब बचाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।

इससे पहले कोसोवरे अस्लानी ने स्वीडन को दूसरे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी जिसे स्टिना ब्लैकस्टेनियस ने 25वें मिनट में दोगुना कर दिया था।

महिला यूरो के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी टीम ने नॉकआउट मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की है।

सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना मंगलवार को इटली से होगा।

एपी

पंत

पंत