वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड ने 136 रन की बढ़त बनायी, ड्रॉ की ओर बढ़ा मैच

वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड ने 136 रन की बढ़त बनायी, ड्रॉ की ओर बढ़ा मैच

वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड ने 136 रन की बढ़त बनायी, ड्रॉ की ओर बढ़ा मैच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: March 20, 2022 12:28 pm IST

ब्रिजटाउन, 20 मार्च (एपी) इंग्लैंड ने श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को यहां वेस्टइंडीज की पहली पारी को 411 रन पर समेटने के बाद चौथे दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 136 रन की हो गयी।

स्टंप्स के समय जैक क्राउली 21 और एलेक्स लीज 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे

श्रृंखला के पहले मैच की तरह यह मुकाबला भी ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। एंटीगा में खेले गये पिछले मैच में इंग्लैंड ने आखिरी दिन 153 रन की बढ़त से खेलना शुरू किया था और वेस्टइंडीज को जीत के 71 ओवर में 286 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन घरेलू टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के जगह मैच ड्रॉ करना बेहतर समझा था।

 ⁠

वेस्टइंडीज ने शनिवार को चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 288 रन से की और पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (160) और रात्रिप्रहरी अल्जारी जोसेफ (19) ने डेढ़ घंटे तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा। जोसेफ को बेन स्टोक्स (65 रन पर दो विकेट) ने आउट कर पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी को तोड़ा।

दूसरे सत्र की दूसरी गेंद पर जेसन होल्डर (12) को साकिब मोहम्मद (58 रन पर दो विकेट) ने आउट कर टेस्ट करियर का अपना पहला विकेट लिया।

कप्तान ब्रेथवेट ने दिन की शुरुआत 109 रन से की थी और उनकी 12 घंटे की मैराथन पारी को जैक लीच ने बोल्ड कर खत्म किया। ब्रेथवेट ने अपने घरेलू मैदान पर 489 गेंद की पारी में 17 चौके जड़े।

वेस्टइंडीज की टीम इस समय इंग्लैंड की पहली पारी सात विकेट पर 509 (पारी घोषित) से 122 रन दूर थी लेकिन अगले बल्लेबाज केमार रोच सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गये।

विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने इसके बाद 112 रन में 33 रन बनाने के साथ पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जो लीच का तीसरा शिकार बने। लीच ने इस पारी में 69.5 ओवर की गेंदबाजी की और 118 रन खर्च कर तीन विकेट लिये।

एपी आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में