आईपीएल के बीच खेल जगत को बड़ा झटका, 329 विकेट चटकाने वाले दिग्गज क्रिकेटर का निधन, 18 की उम्र में लिए थे 100 विकेट | Derek Underwood Dies

आईपीएल के बीच खेल जगत को बड़ा झटका, 329 विकेट चटकाने वाले दिग्गज क्रिकेटर का निधन, 18 की उम्र में लिए थे 100 विकेट

आईपीएल के बीच खेल जगत को बड़ा झटका, 329 विकेट चटकाने वाले दिग्गज क्रिकेटर का निधन, 18 की उम्र में लिए थे 100 विकेट! Derek Underwood Dies

Edited By :   Modified Date:  April 15, 2024 / 08:58 PM IST, Published Date : April 15, 2024/8:25 pm IST

नयी दिल्ली: Derek Underwood Dies द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर डेरेक अंडरवुड का सोमवार को निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को अपनी गेंदबाजी से परेशान करने वाले अंडरवुड को 60 और 70 के दशक की पिचों पर खेलना खतरनाक था। गेंदों में बेहद सटीकता से अपने समकालीन गेंदबाजों में काफी लोकप्रिय अंडरवुड ने 86 टेस्ट में 297 विकेट झटके जो इंग्लैंड के किसी भी स्पिनर के सर्वाधिक विकेट हैं।

Read More: स्कूल है या अय्याशी का अड्डा… शिक्षा के मंदिर में हेडमास्टर के साथ मिलकर शिक्षकों ने किया ये काम, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

Derek Underwood Dies अंडरवुड ने 24 साल के अपने प्रथम श्रेणी करियर में 2465 विकेट झटके। उन्होंने 1977 में भारत के खिलाफ पांच मैच की श्रृंखला में 29 विकेट हासिल किये जिससे इंग्लैंड ने यह श्रृंखला 3-1 से अपने नाम की थी। यह इंग्लैंड की 1933-34 दौरे के बाद पहली जीत थी।

Read More: Arun Govil on Changing the Constitution : संविधान बदलने को लेकर ये क्या बोल गए अरुण गोविल? जमकर वायरल हो रहा वीडियो, सपा ने भी कर दिया पलटवार 

अंडरवुड ने गावस्कर को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 12 बार आउट किया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान और वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने ‘लिटिल मास्टर’ को क्रिकेट के लंबे प्रारूप में 11-11 दफा आउट किया है। गावस्कर ने भी हाल में जिक्र किया था, ‘‘किसी भी हालात में अंडरवुड का सामना करना बहुत मुश्किल था। वह इतनी सटीक गेंदबाजी करते थे और स्टंप पर ही गेंद डालते थे। ’’

Read More: Sarpanch Ka Aatank : सरपंच की दबंगई से परेशान ग्रामीण! प्रधान ने अपने भाईयों के साथ मिलकर गांव वालों को खदेड़ा, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार 

उन्होंने कहा था, ‘‘वह जब चाहते थे तो तेजी से गेंद डाल देते थे जिससे आपको अपना शॉट खेलने के लिए बहुत पहले ही पॉजिशन में होना पड़ता था। मैंने जिन गेंदबाजों का सामना किया है, उनमें वह और एंडी रॉबर्ट्स सबसे कठिन गेंदबाज थे। ’’

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp