एरिगेसी जीते, निहाल चेन्नई शतरंज के पहले दौर में हारे

एरिगेसी जीते, निहाल चेन्नई शतरंज के पहले दौर में हारे

एरिगेसी जीते, निहाल चेन्नई शतरंज के पहले दौर में हारे
Modified Date: August 7, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: August 7, 2025 9:11 pm IST

चेन्नई, सात अगस्त (भाषा) भारत के अर्जुन एरिगेसी ने चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में बृहस्पतिवार को अमेरिका के अवंडर लियांग को हराया जबकि निहाल सरीन जर्मनी के विंसेंट केमेर से हार गए ।

दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एरिगेसी ने एक करोड़ ईनामी राशि के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के पहले दौर में पूरे अंक हासिल किये ।

चेन्नई के ग्रैंडमास्टस प्रणव वी और कार्तिकेयन मुरली के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा । दुनिया के पूर्व छठे नंबर के खिलाड़ी अनीश गिरि और अमेरिका के रे रॉबसन ने भी ड्रॉ खेला ।

 ⁠

भारत के ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती को डच खिलाड़ी जोर्डेन वान फोरीस्ट ने ड्रॉ पर रोका ।

चैलेंजर्स वर्ग में भारत के दिप्तायन घोष, लियोन ल्यूक मेंकोंका और एम प्रनेश ने पहले दौर में जीत दर्ज की । ग्रैंडमास्टर आर वैशाली, अभिमन्यु पुराणिक और इनियान पा ने ड्रॉ खेला जबकि डी हरिका, आर्यन चोपड़ा और हर्षवर्धन जीबी पहले दौर में हार गए ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में