भले ही हम क्वालिफाई न करें, अगले साल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करेंगे: धोनी

भले ही हम क्वालिफाई न करें, अगले साल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करेंगे: धोनी

भले ही हम क्वालिफाई न करें, अगले साल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करेंगे: धोनी
Modified Date: April 21, 2025 / 12:54 pm IST
Published Date: April 21, 2025 12:54 pm IST

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें इस पर गौर करने की जरूरत है कि क्या वह सही तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं तथा उन्होंने अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करने की योजना को ध्यान में रखते हुए अपने साथियों से थोड़ा आत्ममंथन करने का आग्रह किया।

धोनी ने संकेत दिया कि खिलाड़ी अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पा रहे हैं लेकिन इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले साल के लिए कोर ग्रुप की पहचान करने के करीब हैं।

धोनी ने रविवार शाम यहां आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों नौ विकेट से हार के बाद कहा, ‘‘हमारे जितने भी मैच बचे हैं उनमें हमें जीत हासिल करनी होगी। हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अगर आगे हम कुछ मैच हारते हैं, तो हमारे लिए अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करना महत्वपूर्ण होगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत अधिक खिलाड़ियों को बदलने के पक्ष में नहीं हैंं। हमारे लिए अभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना महत्वपूर्ण है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो हमारा ध्यान अगले साल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करना और फिर दमदार वापसी करने पर होगा।’’

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में