प्रत्येक राज्य अपना ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच रखेगा : बीसीसीआई सचिव शाह |

प्रत्येक राज्य अपना ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच रखेगा : बीसीसीआई सचिव शाह

प्रत्येक राज्य अपना ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच रखेगा : बीसीसीआई सचिव शाह

:   Modified Date:  May 27, 2023 / 09:50 PM IST, Published Date : May 27, 2023/9:50 pm IST

अहमदाबाद, 27 मई (भाषा) भारतीय क्रिकेटरों के हाल में चोटिल हो जाने की घटनाओं को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी सभी राज्य इकाइयों से स्वयं के ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच तथा खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा टीमों को नियुक्त करने के लिए कहने का फैसला किया है।

बीसीसीआई की शनिवार को यहां विशेष आम बैठक (एसजीएम) में फैसला किया गया कि प्रत्येक राज्य इकाई के पास ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच होंगे जिनका साक्षात्कार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का एक पैनल करेगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के बाद कहा,‘‘ खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से निपटने के लिए हमने एक ढांचा तैयार किया है जिसमें प्रत्येक राज्य संघ ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच तथा खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा टीम की नियुक्ति करेगा। उम्मीदवारों का साक्षात्कार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का पैनल करेगा।’’

शाह ने इसके साथ ही बताया कि इस साल जुलाई में बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे पर जाने से पहले भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा। इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत ए के दौरों को लेकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहा है।

भाषा

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)