मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) मुंबई इंडियंस के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने शनिवार को कहा कि अगर वानखेड़े स्टेडियम की पिच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच की तरह ही बर्ताव करती रही तो चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद का सामना करना मुश्किल होगा।
मुंबई ने हैदराबाद की टीम के खिलाफ स्पिन के अनुकूल पिच पर शानदार प्रदर्शन किया और इस सत्र में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
लेकिन इसी तरह की पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है जिसमें अफगानिस्तान के अहमद शामिल हैं जिन्होंने सात मैच में 12 विकेट लिए हैं। उनके साथ सीनियर स्पिनर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी मौजूद हैं।
सेंटनर ने मुंबई इंडियंस की ट्रेनिंग से पहले मीडिया से कहा, ‘‘मैंने हाल में उसकी गेंदबाजी को देखा है, उसके खिलाफ खेला हूं, एमएलसी (अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट) में उनके साथ खेल चुका हूं। निश्चित रूप से वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कभी कभी उसकी गेंदबाजी को पहचानना मुश्किल होता है। हमने इस टूर्नामेंट में देखा है, विशेषकर चेन्नई में, जहां थोड़ी बहुत सहायता मिली है, वह इसमें शानदार रहा है। ’’
सेंटनर ने कहा, ‘‘अगर यह पिछले मैच की तरह थोड़ा धीमा विकेट होने वाला है तो उसे खेलना एक चुनौती होगी। आपको उसके खिलाफ काफी होशियार होना होगा। अगर वह लय में आ जाता है तो उसे रोकना काफी मुश्किल है। जैसा कि हमने देखा है, उसने बहुत अच्छी गेंदबाजी की है। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर