फैक्ट चेक: पाकिस्तान को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के समर्थक ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे? जानिए वायरल वीडियो की हकीकत

फैक्ट चेक: पाकिस्तान को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के समर्थक ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे? जानिए वायरल वीडियो की हकीकत

  •  
  • Publish Date - November 13, 2021 / 09:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

This browser does not support the video element.

नईदिल्ली। t20 wc aus vs pakistan सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी पहना एक फैन ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगा रहा है। दावा है कि ये वीडियो 11 नवंबर को हुए टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के सेमीफाइनल मैच के दौरान का है। पाकिस्तान को हराने के बाद स्टेडियम में मौजूद एक ऑस्ट्रेलिया टीम के एक फैन ने ये नारे लगाए।

ये भी पढ़ें: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, धान की फसल खराब होने की चिंता

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए गए। सर्च रिजल्ट में ये वीडियो खबर के साथ कई न्यूज वेबसाइट पर मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो जनवरी, 2021 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल टेस्ट मैच का है। दरअसल, टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर चार मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली थी।

ये भी पढ़ें: गढ़चिरौली मुठभेड़ : अब तक 27 नक्सलियों के शव बरामद, बड़े लीडर के मारे जाने की भी खबर, 4 घायल जवान नागपुर रेफर

ये वीडियो उसी मैच के दौरान के दौरान का है। जब ऑस्ट्रेलिया टीम के एक फैन ने भारतीय समर्थकों के साथ गर्मजोशी से ये नारे लगाए थे। इस प्रकार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये वीडियो टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के सेमीफाइनल मैच का नहीं बल्कि जनवरी, 2021 में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल टेस्ट मैच का है।