विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी के पूर्व अध्यक्ष फाहे का निधन

विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी के पूर्व अध्यक्ष फाहे का निधन

विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी के पूर्व अध्यक्ष फाहे का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: September 12, 2020 8:02 am IST

सिडनी, 12 सितंबर ( एपी ) विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी के पूर्व अध्यक्ष और सिडनी को 2000 ओलंपिक की मेजबानी दिलाने वाले जॉन फाहे का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।

न्यू साउथ वेल्स राज्य सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को उनके निधन की पुष्टि की लेकिन कोई ब्यौरा नहीं दिया ।

फाहे 1992 से 1995 तक न्यू साउथ वेल्स के प्रधानमंत्री थे । बाद में वह प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे ।

 ⁠

फाहे ने 2001 से राजनीति से संन्यास ले लिया था । फेफड़ों के कैंसर से उबरने के बाद वह वाडा के अध्यक्ष बने और 2008 से 2013 तक पद पर रहे ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में