T20 सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ये तेजतर्रार गेंदबाज हुआ कोरोना संक्रमण के कारण टीम से बाहर

शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था, जबकि टी20 विश्व कप के लिए उन्हें रिजर्व में रखा गया है।

  •  
  • Publish Date - September 18, 2022 / 12:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

Mohammed Shami's name for Arjuna Award

IND VS AUS T20 SERIES: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से तीन दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय पेसर शमी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जिसके कारण वह इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था, जबकि टी20 विश्व कप के लिए उन्हें रिजर्व में रखा गया है।

IND VS AUS T20 SERIES: क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए, जिसके कारण वह मोहाली नहीं पहुंच सके। शमी के संक्रमित होने की जानकारी बोर्ड को शनिवार 17 सितंबर को ही मिली। भारतीय खिलाड़ी शनिवार को ही मोहाली पहुंचे. मोहाली में ही 20 सितंबर को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। हालांकि, BCCI ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

10 महीने बाद हुई थी वापसी

IND VS AUS T20 SERIES: 10 महीनों के लंबे अंतराल के बाद शमी की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई थी। पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप के बाद से ही वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। माना जा रहा था कि सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 में नहीं चुनने का फैसला किया था, लेकिन एशिया कप में युवा गेंदबाजों के प्रदर्शन और जसप्रीत बुमराह-हर्षल पटेल जैसे प्रमुख गेंदबाजों की फिटनेस के कारण फिर से उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया गया।

IND VS AUS T20 SERIES: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 20, 23 और 25 सितंबर को सीरीज के मुकाबले खेले जाने हैं। वहीं 28 सितंबर से टीम इंडिया इतने ही मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। टीम इंडिया टी20 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगी लेकिन उसमें वर्ल्ड कप वाली टीम हिस्सा नहीं लेगी।

यह भी पढ़ें :  विकलांग हो कर भी जीता मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब, रोशन किया प्रदेश का नाम… जानें कौन है ये बॉडी बिल्डिंग विजेता