भाजपा सांसद मनोज तिवारी के मुंबई स्थित फ्लैट में चोरी के आरोप में उनका पूर्व घरेलू सहायक गिरफ्तार

भाजपा सांसद मनोज तिवारी के मुंबई स्थित फ्लैट में चोरी के आरोप में उनका पूर्व घरेलू सहायक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 01:25 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 01:25 PM IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) मुंबई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज तिवारी के पूर्व घरेलू सहायक को अभिनेता-नेता के पश्चिमी उपनगर स्थित फ्लैट में सेंध लगाने और 5.4 लाख रुपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यहां एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र कुमार दीनानाथ शर्मा को दो साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था और पिछले सप्ताह वह अंधेरी स्थित फ्लैट में नकली चाबियों का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था।

प्राथमिकी के अनुसार, तिवारी के प्रबंधक प्रमोद जोगेंद्र पांडे ने आरोप लगाया है कि पिछले साल जून में एक कमरे से 4.4 लाख रुपये गायब हो गए थे, जिसके बाद दिसंबर में परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

अधिकारी के अनुसार, पांडे ने आरोप लगाया है कि जब वह पिछले सप्ताह किसी काम से बाहर गए थे, तो उन्हें अपने मोबाइल फोन पर ‘अलर्ट’ प्राप्त हुआ और सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को ‘डुप्लीकेट’ चाबियों का इस्तेमाल करके फ्लैट में प्रवेश करते तथा अलमारी से नकदी चुराते हुए देखा गया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद प्रबंधक ने इमारत के सुरक्षा गार्ड को सतर्क किया, जिसने एक लाख रुपये चुराने वाले आरोपी को पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने के बाद आरोपी ने कथित तौर पर चोरी की बात कबूल कर ली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

भाषा यासिर शोभना

शोभना