एफसी गोवा ने इशान पंडिता से करार किया

एफसी गोवा ने इशान पंडिता से करार किया

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

पणजी, तीन अक्टूबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग टीम एफसी गोवा ने आगामी सत्र से पहले शनिवार को फारवर्ड इशान पंडिता से अनुबंध किया जिन्हें स्पेन में खेलने का अनुभव है।

पंडिता ने क्लब के साथ शुरू में एक साल का करार किया है और जल्द ही टीम का हिस्सा बनने को तैयार है जो इस सत्र में आईएसएल और एएफसी चैम्पियंस लीग में चुनौती पेश करेगी।

बाईस साल का खिलाड़ी पहला भारतीय था जिसने स्पेनिश प्रथम डिविजन में एक क्लब से पेशेवर अनुबंध किया था। 2016 में वह सीडी लेगानेस से जुड़े थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द