फिडे विश्व कप : सेमीफाइनल के दूसरे गेम में दो और ड्रॉ

फिडे विश्व कप : सेमीफाइनल के दूसरे गेम में दो और ड्रॉ

  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 08:30 PM IST,
    Updated On - November 22, 2025 / 08:30 PM IST

पणजी, 22 नवंबर (भाषा) चीन के वेई यांग और उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंडारोव ने शनिवार को यहां फिडे विश्व कप सेमीफाइनल के दूसरे गेम में अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जोखिम नहीं लेते हुए ड्रॉ पर संतोष किया।

वेई यांग ने सफेद मोहरों से खेलते हुए रूस के आंद्रे एसिपेंको से बाजी ड्रा कराई।

दूसरे सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के युवा खिलाड़ी सिंडारोव ने अपने ही देश के नोडिरबेक याकूबबोएव से ड्रॉ खेलकर उन्हें एक और मौका दे दिया।

कोई भी भारतीय सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा तो इन चार में से तीन खिलाड़ियों ने मार्च 2026 में साइप्रस में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह पक्की कर ली है।

भाषा नमिता मोना

मोना