सोवियत युग के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा रुस, स्पेन का सपना टूटा

सोवियत युग के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा रुस, स्पेन का सपना टूटा

सोवियत युग के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा रुस, स्पेन का सपना टूटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: July 2, 2018 6:26 am IST

मास्को। रूस और स्पेन के बीच खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में 90 मिनट के निर्धारित समय में जब कोई नतीजा नहीं निकला तो, आधे घंटे के अतिरिक्त समय में रोमांचक खेल हुआ, लेकिन तब भी खेल कोई अंजाम तक नहीं पहुंचा। इसके बाद मेजबान रूस ने पेनाल्टी शूटआउट में पूर्व चैंपियन स्पेन को 4-3 से हराकर फीफा विश्व कप 2018 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ये रुस के लिए ऐतिहासिक मौका है क्योंकि सोवियत युग के बाद पहली बार रूस ने फुटबॉव विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। 


रूस की इस जीत के हीरो रहे गोलकीपर इगोर अकीनफीव। इगोर ने मैच के दौरान कई शानदार बचाव किए और फिर पेनल्टी शूट आउट में भी दो बचाव किए। एक्स्ट्रा समय तक मैच 1-1 से बराबरी पर था। स्पेन ने तय समय में गेंद को 79 फीसदी समय तक अपने कब्जे में रखा लेकिन वह रूसी गोलकीपर अकीनफीव के सामने नाकाम रहे।

 

 ⁠


पेनाल्टी शूटआउट में रूस के लिए गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे सोमोलोव, इग्नाशेविच, गोलोविन और चेरीशेव जबकि स्पेन की ओर से इस्को, पिक और कप्तान रामोस ही गोल कर सके। कोके और अस्पास के किक को अकिनफीव ने बचाव करके अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में