फीफा ने विश्व कप में आक्रामकता के लिये उरूग्वे के चार खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किया

फीफा ने विश्व कप में आक्रामकता के लिये उरूग्वे के चार खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किया

फीफा ने विश्व कप में आक्रामकता के लिये उरूग्वे के चार खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किया
Modified Date: January 27, 2023 / 10:42 pm IST
Published Date: January 27, 2023 10:42 pm IST

ज्यूरिख, 27 जनवरी (एपी) फीफा ने पिछले महीने विश्व कप में मैच अधिकारियों से आक्रामक होकर भिड़ने के लिये शुक्रवार को उरूग्वे के चार खिलाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया।

फर्नांडो मुसलेरा और जोसे मारिया को चार चार मैचों के लिये प्रतिबंधित किया जबकि अनुभवी एडिनसन कवानी और डिएगो गोडिन पर एक एक मैच का प्रतिबंध लगाया।

फुटबॉल की शीर्ष संचालन संस्था (फीफा) ने अनुशासनात्मक फैसले की घोषणा में कहा कि उरूग्वे की टीम जब अपने मैच खेलगी तो यह प्रतिबंध लागू होगा।

 ⁠

वहीं फीफा ने कहा कि खिलाड़ियों को फुटबॉल संबंधित परियोजना में सामुदायिक सेवा भी करनी होगी और साथ ही 20,000 स्विस फ्रैंक (21,600 डॉलर) का जुर्माना भी भरना होगा।

उरूग्वे के फुटबॉल महासंघ पर भी 54,000 डॉलर का जुर्माना लगाया।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में