पुणे इंडियन टेनिस संघ में महिलाओं का कब्जा, अंपायर से लेकर डेस्क तक का भार उठाएंगी महिला अधिकारी

Indian Tennis Federation occupied by women देश में पहली बार, पुणे आईटीएफ में केवल महिलायें होंगी अधिकारी

पुणे इंडियन टेनिस संघ में महिलाओं का कब्जा, अंपायर से लेकर डेस्क तक का भार उठाएंगी महिला अधिकारी

Tennis player baoluo zheng ban

Modified Date: January 20, 2023 / 08:15 pm IST
Published Date: January 20, 2023 5:45 pm IST

Indian Tennis Federation occupied by women: पुणे। रविवार से यहां शुरू होने वाली पहली 6 दिवसीय एनईसीसी आईटीएफ 40के टेनिस चैम्पियनशिप में चेयर अंपायर से लेकर लाइन अंपायर तक सभी महिला सदस्य अधिकारियों की जिम्मेदारी संभालेंगी। भारत में टेनिस में पहली बार ऐसा होगा कि केवल महिला सदस्यों को ही किसी टूर्नामेंट में अधिकारी बनाया जायेगा। इस 20 सदस्यीय महिला दल की अगुआई एशिया की स्वर्ण ‘बैज’ रैफरी शीतल अय्यर करेंगी।

Indian Tennis Federation occupied by women: टूर्नामेंट में महिला चेयर अंपायर होंगी, अधिकारियों की प्रमुख भी महिलायें होंगी, लाइन अंपायर भी महिलायें होगी, खिलाड़ियों के डेस्क पर भी महिला अधिकारी होंगी और साथ ही 6 दिन के दौरान फिजियो भी महिलायें ही होंगी। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के संयुक्त सचिव और एमएसएलटीए के सचिव सुंदर अय्यर ने कहा, ‘‘हम रोमांचित हैं। यह लंबे समय से हमारे दिमाग था। लेकिन अब संभव हुआ, पर हम खुश हैं कि हम इस पहल को ऐसे समय में शुरू कर सके जब भारत स्वतंत्रता के जश्न का 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।’’

ये भी पढ़ें- Free में बुक करें ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग, कार जैसा आराम देगी ये टू-व्हीलर

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...