T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा तेज तर्रार गेंदबाज, पाकिस्तान के खिलाफ मचा चुका है कहर

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया में यह एक बॉलर की एंट्री हुई है जो जहीर खान की तरह धारदार गेंदबाजी करता है।

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा तेज तर्रार गेंदबाज, पाकिस्तान के खिलाफ मचा चुका है कहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: October 25, 2022 11:35 pm IST

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत धुरविरोधी पाकिस्तान को हराकर भारी जीत से की है। यदि टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है।
इसी बीच टीम को एक ऐसा बॉलर मिल गया है जो पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान की याद दिलाता है। यह गेंदबाज टीम को वर्ल्ड कप जिताने में काफी कारगार भी साबित होने वाला है।

इस खिलाड़ी को जहीर खान जैसा बताया

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना ​​है कि बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जो एक जमाने में जहीर खान निभाया करते थे। अर्शदीप ने इस साल के शुरू में भारत की तरफ से डेब्यू करने के बाद कुछ मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इनमें पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का मैच भी शामिल है जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे।

अनिल कुंबले ने जमकर की तारीफ

कुंबले ने पंजाब किंग्स का कोच रहते हुए अर्शदीप सिंह को करीब से परखा है और वह उनसे काफी प्रभावित हैं। कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, ‘अर्शदीप निश्चित तौर पर परिपक्व हो गया है और मैं चाहता हूं कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखे। उसमें वही सब कुछ करने की क्षमता है जो जहीर खान ने भारत के लिए किया था।’

 ⁠

अनिल कुंबले ने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अर्शदीप भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें। मैं उससे वास्तव में काफी प्रभावित हूं। मैंने उसके साथ तीन साल तक काम किया और पिछले आईपीएल में उसने दिखाया कि वह किस तरह से दबाव से निबटता है।’

बड़े बल्लेबाजों का किया शिकार

अर्शदीप सिंह का ये पहला टी20 वर्ल्ड कप है। उन्होंने इस टूर्नामेंट की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 4 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करा दिया। अर्शदीप सिंह ने आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी कर एक और विकेट अपने नाम किया और टीम की जीत में अहम भुमिका निभाई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में