पूर्व सीईओ हारून लोर्गट सीएसए के नौ सदस्यीय अंतरिम बोर्ड में

पूर्व सीईओ हारून लोर्गट सीएसए के नौ सदस्यीय अंतरिम बोर्ड में

पूर्व सीईओ हारून लोर्गट सीएसए के नौ सदस्यीय अंतरिम बोर्ड में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: October 30, 2020 1:25 pm IST

जोहानिसबर्ग, 30 अक्टूबर ( भाषा ) पूर्व सीईओ हारून लोर्गट को संकटों से घिरे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के नौ सदस्यीय अंतरिम बोर्ड में शामिल किया गया है ।

सरकार द्वारा नियुक्त नौ सदस्यीय अंतरिम बोर्ड की अध्यक्षता न्यायाधीश जाक याकूब करेंगे । इसमें पूर्व बल्लेबाज आंद्रे ओडेंडाल और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर संघ के अध्यक्ष ओंफिले रामेला भी हैं ।

अन्य सदस्यों में स्टावरोस निकालो, जुडिथ फेब्रुवारी, एंडिले डान, शोलानी वोंया और एंकेको कैरोलीन एम शामिल हैं ।

 ⁠

इससे पहले सीएसए के निदेशक बोर्ड के सभी दस सदस्यों ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था ।

दक्षिण अफ्रीका के खेलमंत्री नाथी एमथेत्वा ने कहा ,‘‘ अंतरिम बोर्ड देश में खेल का संचालन और प्रशासन देखा ।’’

मंत्री ने सीएसए को मंगलवार तक का समय दिया है जिसमें उसे बताना होगा कि राष्ट्रीय खेल और मनोरंजन अधिनियम का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाये । उन्होंने आईसीसी को भी सूचित कर दिया है कि देश में क्रिकेट प्रशासन को ढर्रे पर लाने के लिये उन्हें दखल देना पड़ रहा है ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में