Team India के पूर्व क्रिकेटर हुए साइबर ठगी के शिकार, ठगों ने लगाया एक लाख रुपए का चूना
Team India के पूर्व क्रिकेटर हुई साइबर ठगी के शिकार! Former cricketer Vinod Kambli slapped rs 1 lakh by cyber thugs
मुंबई: Former cricketer Vinod Kambli slapped पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबली को साइबर ठगों ने एक लाख रुपये की चपत लगा दी है जिसके बाद इस संबंध में बांद्रा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Former cricketer Vinod Kambli slapped अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कांबली को फोन किया और उन्हें एक ‘लिंक’ भेजा। कांबली द्वारा उस लिंक को खोलते ही कुछ देर बाद उनके खाते से एक लाख रुपये निकल गए।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश जारी है।

Facebook



