इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जिमी ग्रीव्स का निधन |

इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जिमी ग्रीव्स का निधन

इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जिमी ग्रीव्स का निधन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : September 19, 2021/4:30 pm IST

लंदन, 19 सितंबर (एपी) इंग्लैंड के लिए 57 फुटबॉल मैचों में 44 गोल करने वाले दिग्गज जिमी ग्रीव्स का निधन हो गया । वह 81 साल के थे।

इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के अलावा उन्होंने टोटेनहम, चेल्सी और एसी मिलान के लिए शानदार प्रदर्शन किया। टोटेनहम के लिए उन्होंने 379 मैचों में रिकॉर्ड 266 गोल किये। इसी क्लब ने रविवार को उनके निधन की जानकारी दी।

टोटेनहम ने बताया, ‘‘ अपने शानदार करियर के दौरान जिमी का स्ट्राइक रेट (प्रति मैच गोल औसत) शानदार था।’’

ग्रीव्स इससे पहले 2012 में मामूली और 2015 में गंभीर हृदयाघात का सामना कर चुके थे।

ग्रीव्स इंग्लैंड की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग में लगातार तीन सत्र तक सर्वाधिक गोल करने की तालिका में शीर्ष पर रहने वाले पहले खिलाड़ी है। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए रिकॉर्ड छह हैट्रिक गोल किये है। वह हालांकि टीम के होने के बाद भी 1966 विश्व कप के फाइनल में मैदान में नहीं उतर सके थे। वह इस विश्व कप के पहले मैच में चोटिल हो गये थे और उनकी जगह टीम में ज्योफ हर्स्ट को शामिल किया गया था।

ग्रीव्स के फिट होने के बाद भी हर्स्ट की जगह टीम में बरकरार रही। उस समय स्थानापन्न खिलाड़ियों का विकल्प नहीं था। उन्हें विश्व कप फाइनल में नहीं खेलने की निराशा ताउम्र रही।

ग्रीव्स का जन्म 20 फरवरी 1940 को हुआ था और 17 साल की उम्र में वह चेल्सी से जुड़े थे। वह 20 साल 290 दिन की उम्र में लीग में 100 गोल पूरा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।

उन्होंने कुल 516 लीग मैचों में 357 गोल किये है।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers