नो बॉल विवाद में केविन पीटरसन का ओवर थ्रो, कहा- मैदान में अंपायर की जरूरत ही नहीं

नो बॉल विवाद में केविन पीटरसन का ओवर थ्रो, कहा- मैदान में अंपायर की जरूरत ही नहीं

नो बॉल विवाद में केविन पीटरसन का ओवर थ्रो, कहा- मैदान में अंपायर की जरूरत ही नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: March 30, 2019 10:35 am IST

नई दिल्ली: आईपीएल 12 में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान ‘नो-बॉल’ को लेकर उठे विवाद में एक और नया मोड़ आ गया है। अब इस मैटर का लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने नई बहस छेड़ दी है। दरसअल केविन ने ट्वीट कर कहा है कि क्रिकेट के मैदान में अंपायरों की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने लेटेरूट टैक्निक का हवाला देते हुए कहा है कि आउट हो या कोई भी फैसला, तकनीक की मदद से सब कुछ संभव है तो मैदान में अंपायरों की क्या जरूरत है। साथ ही उन्होने यह भी सलाह दी है कि बोर्ड को एक मैच में इसका प्रयोग किया जाना चाहिए।


लेखक के बारे में