एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान
एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान! Former England wicketkeeper Steven Davis retires
Steven Davis retires
नई दिल्ली। Steven Davis retires इस देश दुनिया में एशिया कप 2023 की धूम मची हुई है। वहीं दूसरी ओर क्रिकेट जगत से बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 20 साल के करियर के बाद इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवन डेविस ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद फैंस के बीच हड़कंप मच गया है।
Steven Davis retires डेविस ने 20 साल के करियर के दौरान वॉर्सेस्टरशायर, सरे और समरसेट के लिए खेला और उनके देश द्वारा सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैचों में 13 बार कैप किया गया। 2011 में, इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के सफल एशेज दौरे का हिस्सा होने के बाद समलैंगिक के रूप में सामने आने वाले पहले पेशेवर क्रिकेटर बन गए।
डेविस ने वॉर्सेस्टरशायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2008-09 में कैरेबियन में टी-20 टीम के हिस्से के रूप में इंग्लैंड को पहचान दिलाई और उसी साल बाद में चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे डेब्यू किया। वह अगले सीज़न में सरे चले गए, और 2010-11 एशेज के लिए मैट प्रायर के शिष्य थे, हालांकि टेस्ट डेब्यू कभी नहीं हुआ।

Facebook



