पहले टेस्ट के पूर्व ओली पोप इंग्लैंड टीम में

पहले टेस्ट के पूर्व ओली पोप इंग्लैंड टीम में

पहले टेस्ट के पूर्व ओली पोप इंग्लैंड टीम में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: February 3, 2021 12:21 pm IST

चेन्नई, तीन फरवरी ( भाषा ) मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व पृथकवास की अवधि पूरी होने के बाद बुधवार को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया ।

तेईस वर्ष के पोप को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल अगस्त में आखिरी टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी । उनके कंधे की हड्डी खिसकने के बाद आपरेशन कराया गया था ।

रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे पोप श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ गए थे हालांकि वह टीम का हिस्सा नहीं थे । इससे उन्हें इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ रिहैब और उपमहाद्वीप के हालात के अनुकूल खुद को ढालने में मदद मिली ।

 ⁠

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ सर्रे के बल्लेबाज ओली पोप को भारत दौरे के लिये इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ पोप अगस्त 2020 में लगी बायें कंधे की चोट से से पूरी तरह उबर चुके हैं । इंग्लैंड की मेडिकल टीम संतुष्ट है कि वह चयन के लिये उपलब्ध हैं ।’’

पहले टेस्ट के लिये चुने जाने पर वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में