पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच गिलेस्पी ने कहा, कई ऐसे मुद्दे थे जब मुझे अपमानित किया गया

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच गिलेस्पी ने कहा, कई ऐसे मुद्दे थे जब मुझे अपमानित किया गया

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच गिलेस्पी ने कहा, कई ऐसे मुद्दे थे जब मुझे अपमानित किया गया
Modified Date: January 2, 2026 / 12:51 pm IST
Published Date: January 2, 2026 12:51 pm IST

कराची, दो जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में अपने नौ महीने के छोटे कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कई मुद्दों पर उन्हें अपमानित किया जिनमें हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन को बर्खास्त करना भी शामिल था।

पीसीबी ने अप्रैल 2024 में गिलेस्पी को टेस्ट क्रिकेट के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को सफेद गेंद के प्रारूपों के लिए मुख्य कोच बनाया गया था।

कर्स्टन ने हालांकि उसी वर्ष अक्टूबर में अपना पद छोड़ दिया था और फिर इसके बाद दिसंबर में गिलेस्पी ने भी इस्तीफा दे दिया था। तब पीसीबी ने नीलसन को बताया था कि टीम को दक्षिण अफ्रीका के 2024-25 दौरे से पहले उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं होगी। नीलसन को अगस्त 2024 में यह भूमिका सौंपी गई थी।

 ⁠

गिलेस्पी से एक्स पर जब एक यूजर ने पाकिस्तान की टीम का मुख्य कोच पद छोड़ने के कारण के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम को कोचिंग दे रहा था। पीसीबी ने बिना मुझसे बात किए बिना सीनियर सहायक कोच को बर्खास्त कर दिया। मुख्य कोच के रूप में मुझे यह स्थिति बिल्कुल अस्वीकार्य लगी। कई अन्य मुद्दे भी थे जिनसे मुझे पूरी तरह से अपमानित होना पड़ा।’’

नीलसन को बर्खास्त किए जाने से गिलेस्पी और पीसीबी के बीच संबंध और बिगड़ गए थे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने से इनकार कर दिया और फिर इस्तीफा दे दिया था।

पाकिस्तान टीम के साथ अपनी कार्यकाल के बारे में गिलेस्पी ने बताया कि उन्हें लगा कि पीसीबी ने उन्हें ‘‘पूरी तरह से नजरअंदाज’’ कर दिया है।

इस बीच ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, गिलेस्पी और पीसीबी के बीच वित्तीय विवाद चल रहा है। पूर्व कोच का दावा है कि उन्हें उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया जबकि बोर्ड का कहना है कि उन्होंने अनुबंध के अनुसार पद छोड़ने से चार महीने पहले नोटिस नहीं दिया।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"