Cricketer K Lalremruata Passes Away: क्रिकेट खेलते वक्त इस मशहूर क्रिकेटर की मौत, मैदान पर ही तोड़ा दम, खेल जगत में शोक की लहर
क्रिकेट खेलते वक्त इस मशहूर क्रिकेटर की मौत, मैदान पर ही तोड़ा दम, Former Ranji cricketer K Lalremruata passes away
Cricketer K Lalremruata Passes Away. Image Source- IBC24 Coustomize
- स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर गिरने से हुई मौत
- रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिजोरम का प्रतिनिधित्व
- मिजोरम क्रिकेट संघ ने जताया गहरा शोक
आइजोल: Cricketer K Lalremruata Passes Away मिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर के लालरेमरूआटा की यहां गुरुवार को एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान गिरने के बाद मौत हो गई। आइजोल के निकट माउबॉक के रहने वाले 38 वर्ष के लालरेमरूआटा दूसरे डिविजन के टूर्नामेंट में वेंगनुआइ रेडर्स क्रिकेट क्लब के लिये खेल रहे थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया। मिजोरम क्रिकेट संघ ने यह जानकारी दी ।
Cricketer K Lalremruata Passes Away उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दो बार मिजोरम के लिये खेला और सात बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। वह स्थानीय स्तर पर कई क्लबों के लिये भी खेले। मिजोरम क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा ,‘ उनके परिवार के साथ हजारी संवेदनायें । भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति दे।’’
खबर अभी ब्रेक हुई है.. अपडेट की जा रही है
इन्हे भी पढ़ें:-
- Realme GT 8 Pro Launch Date: Realme का मास्टरस्ट्रोक! GT 8 Pro की लॉन्च डेट आई सामने, मार्केट में मौजूद इस मॉडल पर मंडराया संकट!
- Delhi Assembly Winter Session: आतिशी की विधायकी पर खतरा? एक बयान पर दिल्ली सदन में भारी बवाल, पोस्टर लेकर वेल में उतरे भाजपा विधायक, सदस्यता रद्द करने की उठी मांग
- Chhatarpur News: पति परदेस में करता रहा नौकरी… इधर प्रेमी संग रफ्फूचक्कर हो गई पत्नी? डेढ़ साल के बच्चे को छोड़ गई आशिक मां

Facebook


